मदरलैंड स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित होने से खुशी की लहर
Shamli News - शहर के मदरलैंड स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 100% रहा। हाईस्कूल में वंशिका गर्ग ने 97% अंक से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में धु्रव सक्सेना ने 93% अंक से प्रथम स्थान हासिल...

शहर के मदरलैंड स्कूल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर खुशी की लहर दौड गई। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर वंशिका गर्ग ने विद्यालय में प्रथम स्थान व जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 93.2 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ सौम्या राजावत ने द्वितीय स्थान तथा 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अक्षु राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में भी छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट कार्य कौशल का परिचय दिया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर धु्रव सक्सेना ने विद्यालय में प्रथम स्थान, 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ कीर्ति मलिक व दुर्गा तरार ने द्वितीय स्थान तथा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के अच्छे परिणाम का श्रेय सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हुए मैनेजर चेतन मुंजाल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।