डीपीएस चास का 10वीं में बेहतर प्रदर्शन
बोकारो, प्रतिनिधि। डीपीएस चास का 10वीं में बेहतर प्रदर्शनडीपीएस चास का 10वीं में बेहतर प्रदर्शनडीपीएस चास का 10वीं में बेहतर प्रदर्शनडीपीएस चास का 10व
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 02:20 AM

डीपीएस चास के छात्र छात्राओं ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। गरिमा मंडल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। अंशुमन चैधरी को 96.4%, बौद्धिक गोस्वामी 94.2%, अमन कुमार 94%, सुदीप दत्ता 94%, पार्थ पुजल 93.6%, अभिनव आनंद 93.2, वंशिका राउत 91.6, आदित्य हर्ष 91%, कुमारी रिया 89.4%, मयंक राज 89.4% व राज आर्यन को 89.4% प्राप्त हुए। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।