CBSE Board Exam Results Announced Khagaria District Achieves Outstanding Scores सीबीएसई रिजल्ट: बारहवीं के जिला टॉपर बने मनीष कुमार, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsCBSE Board Exam Results Announced Khagaria District Achieves Outstanding Scores

सीबीएसई रिजल्ट: बारहवीं के जिला टॉपर बने मनीष कुमार

सीबीएसई रिजल्ट: बारहवीं के जिला टॉपर बने मनीष कुमारसीबीएसई रिजल्ट: बारहवीं के जिला टॉपर बने मनीष कुमारसीबीएसई रिजल्ट: बारहवीं के जिला टॉपर बने मनीष कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 14 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई रिजल्ट: बारहवीं के जिला टॉपर बने मनीष कुमार

खगड़िया। निज प्रतिनिधि सीबीएसई की बारहवीं व दसवीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। जारी रिजल्ट पर गौर करें तो 12वीं में जिला टॉपर पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल मनीष कुमार 96 प्रतिशत अंक लाकर बने। जिला के दूसरे टॉपर न्यू होली गैंगेज स्कूल के प्रत्युश झा रहे। जिसको 95.8 प्रतिशत अंक मिला। वही पीएल शिक्षा निकेतन के छात्र मो. मिराज तीसरे स्थान पर रहे। जिसे परीक्षा में सर्वाधिक 80.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ। वहीं जिले के सेकेंड टॉपर इधर बारहवीं कॉमर्स में जिला टॉपर पीएल शिक्षा निकेतन की ही छात्रा खुशी कुमारी खेमका 77 प्रतिशत अंक लाकर बनी। वहीं सेकेंड टॉपर एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया के केशव कुमार 95.2 प्रतिशत अंक लाकर बताए जाते हैं।

दूसरी ओर दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में जिला टॉपर पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल की छात्रा सोना कुमारी 98 प्रतिशत अंक लाकर बनी। जिल्े के सेकेंड टॉपर एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया के छात्र सिद्धार्थ कुमार बने। जिसे परीक्षा में 77.2 प्रतिशत अंक मिला। इधर जिला थर्ड टॉपर शहर स्थित रोज बड एकेडमी के संस्कृति नागर व रितु राज संयुक्त रूप से 97 प्रतिशत अंक लाने पर बने। बता दें कि जिले में सीबीएसई बोर्ड अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय स्कूल सहित नौ स्कूल हैं। जिसमें से पांच स्कूलों में ही 12वीं स्तर तक की व्यवस्था है। बता दें कि जिले में दशवीं व बारहवीं बोर्ड तक केन्द्रीय विद्यालय, एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएल शिक्षा निकेतन, गोगरी, पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल परबत्ता व होली गंगैज पब्लिक स्कूल है। जबकि सिर्फ दसवीं बोर्ड तक के रोज बड एकेडमी, डीपीएस महेशखंूट, जवाहर नवोदय विद्यालय व डीएवी महेशखंूट शामिल हैं। बॉक्स: दसवी बोर्ड: शहर स्थित रोज बड एकेडमी का शतप्रतिशत रहा रिजल्ट खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर स्थित रोज बड एकेडमी के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल हुए सभी 102 परीक्षार्थी अच्छे प्रतिशत अंक से सफल घोषित किए गए हैं। दसवीं में स्कूल के संस्कृति नागर व रितु राज 97 प्रतिशत अंक से पास कर स्कूल की संयुक्त रूप से टॉपर बना है। वहीं स्कूल के सेकेंड टॉपर वैष्णवी अग्रवाल ने 94 प्रतिशत अंक लाई है। जबकि अनुराग कुमार 93.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के थर्ड टॉपर बने। इसी तरह मानव कुमार ने 90.6 प्रतिशत अंक, भार्गव सोनी ने 90 प्रतिशत अंक, शुभम कुमार ने भी 90 प्रतिशत अंक लाया है। इधर चंचल मुखर्जी ने 87.6 प्रतिशत अंक पाया है। मयंक कुमार ने 87.4 प्रतिशत अंक लाया है। जबकि सौंदर्य कशिश ने 87 प्रतिशत अंक पाई है। इसी तरह अन्य छात्र व छात्राओं ने बेहतर अंक से परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। इधर स्कूल के निदेशक अमीकर दानिएल, प्राचार्य रंजू सिंह, शिक्षक अवधेश कुमार, प्रियरंजन कुमार, शिव शंकर, मो. अनामुल ने सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व स्टूडेंटस की मेहनत से यह हुआ है। फोटो: संस्कृति नागर फोटो: भारर्गव सोनी फोटो: मानव कुमार फोटो: रितु राज फोटो: शुभम कुमार फोटो: वैष्णवी अग्रवाल फोटो: चंचल मुखर्जी फोटो: मयंक कुमार फोटो: सौदर्य कशिश फोटो: अनुराग कुमार बॉक्स: दसवीं बोर्ड: पीएल शिक्षा निकेतन का रहा रिजल्ट बेहतर खगड़िया। निज प्रतिनिधि दसवीं बोर्ड की रिजल्ट में पीएल शिक्षा निकेतन के परीक्षार्थियों ने बेहतर अंक से परीक्षा पास की है। बताया गया कि स्कूल के टॉपर रश्मि झा रही। जिसे 95 प्रतिशत अंक आया। वहीं 92.8 प्रतिशत के साथ साम्भवी राज दूसरे स्थान पर रही। जबकि 92.2 प्रतिशत अंक लाकर गुडलक कुमार ने तीसरा स्थान पाया। वहीं आनंद कुमार व रिसिका साह ने 91 प्रतिशत प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य एमके झा ने बधाई दी है। निदेशक डा. पीएल झा, सचिव ई. दिवाकर झा, सीईओ डा. अखिल आनंद ने बेहतर रिजल्ट पर खुशी जताई है। बॉक्स: दसवीं बोर्ड: खगड़िया डीएवी में टॉपर बने सिद्धार्थ खगड़िया। निज प्रतिनिधि दसवीं बोर्ड की रिजल्ट में एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र सिद्धार्थ 97.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल के टॉपर बने हैं। वहीं सिद्धि नारायण व सिंजन कुमार ने 96.4 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से सेकेंड स्थान पाया। थर्ड स्थान पर अपूर्व मिश्रा 95.6 प्रतिशत अंक लाकर रहे। इधर प्रखर पालिन ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर चौथे स्थान पर रहे। अदिति कुमारी व सादर्श कुमार 95.2 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से स्कूल में पांचवें स्थान पर रहे। इधर स्कूल के प्राचार्य उमा मिश्रा ने बताया कि स्कूल से कुल 210 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें सभी पास हुए हैं। कहा कि 39 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत व उसके अधिक अंक हासिल किया है। जिसमें से सात परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत व उससे अधिक अंक पाया है। इधर रिजल्ट जारी होते हुए शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, कृष्ण मोहन कुमार, राकेश कुमार सहित नरेन्द्र कुमार देव, जितेन्द्र कुमार सिंह, पांडव भारद्वाज रिजल्ट निकालने में लगे रहे। फोटो: सिद्धार्थ फोटो: आदर्श कुमार फोटो: अदिति कुमारी फोटो: प्रखर पालिन फोटो: अपूर्व मिश्रा फोटो: सिंजन कुमार फोटो: सिद्वि नारायण बॉक्स: 12वीं बोर्ड रिजल्ट: एसएल डीएवी का साइंस व कॉमर्स का शानदार रहा रिजल्ट खगड़िया। निज प्रतिनिधि 12वीं बोर्ड की जारी रिजल्ट में एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल का साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट शानदार रहा है। विज्ञान संकाय की रिजल्ट में सचिन कुमार ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉपर बने हैं। वहीं 91 प्रतिशत अंक लाकर उन्नति भारद्वाज सेकेंड स्थान पाई है। जबकि 87.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रिंस कुमार तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं कॉमर्स संकाय के स्कूल टॉपर केशव बंसल 95.2 प्रतिशत अंक लाकर रहे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे रवि राज कुमार को 84.6 प्रतिशत अंक आया। तीसरे स्थान पर रही सृष्टि आनंद को 82.2 प्रतिशत अंक मिला है। प्राचार्य उमा मिश्रा ने कहा कि शिक्षक की मागदर्शन व परीक्षार्थियों की कड़ी मेहनत से स्कूल का बेहतर रिजल्ट रहा है। इधर शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, कृष्ण मोहन कुमार, संजीस मिश्रा, श्याम झा, जितेन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार देव, पांडव भारद्वाज आदि ने बधाई दी है। फोटो: प्रिंस कुमार फोटो: उन्नति भारद्वाज फोटो: सचिन कुमार फोटो: सृष्टि आनंद फोटो: रवि राज कुमार फोटो: केशव बंसल बॉक्स: सीबीएसई 12वीं में पीएल शिक्षा निकेतन का रिजल्ट रहा शानदार खगड़िया। निज प्रतिनिधि सीबीएसई की बारहवीं में पीएल शिक्षा निकेतन का रिजल्ट भी बेहतर रहा। विज्ञान संकाय में स्कूल की टॉपर मो. मिराज रहे। जिसे 80.6 प्रतिशत अंक मिला। वहीं 78 प्रतिशत अंक के साथ हर्षबर्द्धन दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर 77 प्रतिशत अंक के साथ तान्या कुमारी, प्रेसी, कुमारी व पुष्पआय्रन संयुक्त रूप से रहे। वहीं वाणिज्य संकाय में खुशी कुमारी खेमका 77 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी है। बॉक्स: दसवीं बोर्ड में केन्द्रीय विद्यालय के टॉपर बने जवाहर नवोदय स्कूल का का टॉपर बने अमन खगड़िया। निज प्रतिनिधि सीबीएसई दसवीं बोर्ड में केन्द्रीय विद्यालय के स्कूल टॉपर सत्यम कुमार बने। इन्हें परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर रहे सुंदरम कुमार 94.6 प्रतिशत अंक आया। वहीं तीसरे स्थान पर रही श्रेया कुमारी को 94.4 प्रतिशत अंक आया है। इधर 12वीं की रिजल्ट में 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बना। दूसरी ओर दशवीं की रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय के अमन राज 95.40 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉपर बने हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 95.20 अंक लाकर आयुष रहे। इधर तीसरे स्थान पर मुरारी कुमार रहे। जिसे 95 प्रतिशत अंक आया। 12वी में 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम किया रोशन परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमे पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के मनीष कुमार 96 और विभांशु कुमार 91 फीसदी अंक पाकर प्रथम और द्वितीय टॉपर बने तथा हंसराज 90 फीसदी आदित्य कुमार 89 आयुष कुमार 86.6 अनुष्का रत्न 86% लाकर शीर्ष पर बनी रही। इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने पिछले वर्ष की भांति उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय जिले का नाम रोशन किया इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह सभी बच्चों की कड़ी मेहनत , विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का नतीजा है। इस मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य रंजन कुमार श्रीवास्तव शिक्षक सुधीर कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार सिंह ,अजय कुमार, निशा कुमारी, अनु कुमारी आदि ने बच्चों को बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाईयां दी। सीबीएसई बोर्ड के जिला टॉपर बनी सोना कुमारी परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में अच्छे अंक लाकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया क सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं के परिणाम घोषित हुई जिसमें सोना कुमारी 98 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी वहीं सृष्टि सिन्हा 96 ,अमित कुमार 95, चेतन आनंद 94, विकास कुमार 94, कामेश दुगलोष 94, मोहम्मद जाहिद अहमद 93, अंकित कुमार 93, पीयूष प्रियांशु 92, माधव कुमार 92, अश्विनी सम्राट 92, साक्षी आहूजा 91, हिमांशु कुमार 90, अमरजीत कुमार 90 व सिद्धार्थ कश्यप 90, अंक हासिल कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया। इस मौके पर बच्चे और उनके अभिभावक सभी विद्यालय पर पहुंचकर सभी शिक्षकों को मुंह मीठा कराया। इधर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन, अनुशासन और उनके माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है। वही विद्यालय की प्राचार्य जूली सिंह ने परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। बॉक्स: दसवी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में महेशखूंट डीएवी का बेहतर रहा प्रदर्शन खगड़िया। निज प्रतिनिधि सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम में डीएवी ,महेशखूंट का बेहतर प्रदर्शन रहा। इस बार भी परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बोर्ड परीक्षा में कुल 153 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें विद्यालय स्तर पर अभिषेक कुमार ने 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हर्ष कुमार सिन्हा ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रेरणा राज कंचन ने 91 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इधर विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु नारायण एवं सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। फोटो: नाम से कैप्शन: अभिषेक कुमार हर्ष कुमार सिन्हा प्रेरणा राज कंचन बॉक्स: होली गैंगेज के 12वीं के छात्र प्रत्युष झा ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पाया खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर के न्यू होली गैंजेज़ पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र प्रत्युष झा ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा 10वीं की छात्रा नंदिनी कुमारी ने भी 90.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय का औसत परिणाम भी बहुत शानदार रहा, जिससे विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन में खुशी की लहर है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य समरेश जालान ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। प्राचार्य ने कहा कि यह परिणाम छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों प्रयासों का फल है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय के छात्र भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।