Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar politics come on caste BJP will hold caste conventions in 243 assembly constituencies from 15 may

बिहार की सियासत जाति पर आई! 243 विधानसभा में जातीय सम्मेलन करेगी बीजेपी, 15 मई से आगाज

बिहार बीजेपी बैठक में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करने और स्थानीय स्तर पर प्रभावी जातियों से इसकी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। पार्टी 15 मई से इस अभियान की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 10 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की सियासत जाति पर आई! 243 विधानसभा में जातीय सम्मेलन करेगी बीजेपी, 15 मई से आगाज

भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करेगी। यह सम्मेलन पूरी तरह स्थानीय स्तर पर होगा और इसमें संबंधित विधानसभा के खास-साख जातियों की जुटान होगी। आयोजन का जिम्मा भी पार्टी के संबंधित नेता को दी जाएगी। शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में यह फैसला हुआ। पार्टी 15 मई से इस अभियान की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। जातीय सम्मेलन की जिम्मेवारी सभी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जातियों के नेताओं को सौंपी गयी है।

दरअसल जो नेता जिस जाति के होंगे वे उसी जाति के लोगों का सम्मेलन स्थानीय स्तर पर कराएंगे। इसमें उन्हें नीतीश सरकार के समग्र विकास कार्यों के साथ-साथ उनके समाज के लिए किये गये कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी। इन सम्मेलनों में बताया जाएगा कि सरकार के किस फैसले से उन्हें क्या-क्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ हुआ है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी फिर आ रहे बिहार, कब और कहां; दिलीप जायसवाल ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें:हिम्मत है, तो बिहार के विकास डिबेट पर करें तेजस्वी; दिलीप जायसवाल का खुला चैलेंज
ये भी पढ़ें:कांग्रेस और RJD का बेमेल गठबंधन, तराजू पर दोनों मेंढक की तरह हैं: दिलीप जायसवाल
ये भी पढ़ें:हर विधानसभा में होगा NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन; बिहार बीजेपी की बैठक में फैसला

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया भी शामिल थे। बैठक में इस बात पर विस्तार से मंथन हुआ कि विकास कार्यों के साथ-साथ जातीय गोलबंदी पर भी ध्यान दिया जाए।

इस मुद्दे पर विपक्ष को किसी प्रकार का कोई स्पेस नहीं दिया जाए। बैठक में ही सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करने और स्थानीय स्तर पर प्रभावी जातियों से इसकी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के आयोजन में स्थानीय नेताओं को पार्टी मुख्यालय से अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

पार्टी कार्यालय में ही हुई एक अलग बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालेगी। बैठक में वर्चुअल तरीके से वरीय पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने की। इसमें उपमुख्यमंत्री सम्रााट चौधरी भी शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष ने सबको यह निर्देश दिया कि पाकिस्तान को माकूल जवाब देने वाली भारतीय सेना के शौर्य को प्रदर्शित करने के लिए पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जाए।

हालांकि इसमें भाजपा का प्रचार नहीं करना है। इस अभियान का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दिया जाना है और उनकी ही चर्चा करनी है। यह भी निर्देश दिया गया कि तिरंगा यात्रा में स्थानीय कार्यकर्ताओं की शिरकत सुनिश्चित करनी है और इस अभियान को आम लोगों से जोड़ना है। अभियान सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें