सरकारी बंगले से एसी और टोंटी उखाड़ ले गए तेजस्वी यादव, बीजेपी के आरोप पर घमासान शुरू
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना में सरकारी बंगला खाली करते वक्त एसी, सोफा, गमले और टोंटी उखाड़कर ले गए। इस मुद्दे पर सूबे की राजनीति गर्मा गई है। आरजेडी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सरकारी आवास से टोंटी, एसी समेत अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इससे बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही पटना के 5, देशरत्न मार्ग वाला बंगला खाली किया था। इसे अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है, वे आगामी विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे। बीजेपी का आरोप है कि सम्राट की टीम जब बंगले में पहुंची तो वहां गमले, एसी, सोफा जैसी कई चीजें गायब मिलीं। साथ ही वॉशबेसिन और टोंटी तक उखड़ी हुई थी। बता दें कि तेजस्वी के रिश्तेदार और उत्तर प्रदेश में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी इसी तरह के आरोप भाजपा ने लगाए थे जब 2017 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए मुख्यमंत्री आवास खाली किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि 5, देशरत्न मार्ग वाला सरकारी आवास खाली करते समय तेजस्वी यादव एसी, कुर्सी, टोटी जैसी कई चीजें उखाड़ कर ले गए। उत्तर प्रदेश में जैसे अखिलेश यादव ने किया था, उसी तरह से यहां तेजस्वी ने किया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को लेकर जाना किस तरह का राजनीतिक संस्कार है।
वहीं, आरजेडी ने इन आरोपों को खारिज किया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए तेजस्वी यादव को यह बंगला मिला था। उन्होंने इसे खाली कर दिया है। बीजेपी तेजस्वी से डरी हुई है, इसलिए ऐसी ओछी राजनीति कर रही है।