Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav vacated Patna Deshratna Marg residence Samrat Choudhary housewarming on Vijayadashami

तेजस्वी यादव ने देशरत्न मार्ग वाला आवास खाली किया, सम्राट चौधरी का विजयादशमी को गृह प्रवेश

पटना में 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास ‘डिप्टी सीएम’ को आवंटित किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह आवास खाली करके 1, पोलो रोड चले गए हैं। वहीं, उनकी जगह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस आवास में दशहरे को गृह प्रवेश करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 06:25 AM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है। इस आवास को भवन निर्माण विभाग को सौंप दिया गया। अब मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इसमें विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे। बता दें कि बिहार में इस साल हुए सत्ता परिवर्तन के बाद विभाग की ओर से इस आवास को सम्राट को सौंपा गया।

सम्राट चौधरी के इस घर में प्रवेश करने से पहले उनके हाउस गार्ड और अन्य कर्मियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के हाउस गार्ड वहां से हट गए। बीते 25 सितंबर से ही तेजस्वी की ओर से इस आवास को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें:छोटा बाबू भी जेडीयू सांसद का फोन नहीं उठाता; नीतीश पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज

5, देशरत्न मार्ग स्थित इस सरकारी आवास में उपमुख्यमंत्री के कार्यालय क्षेत्र एवं आउटहाउस आदि में नए सिरे से रंग-रोगन एवं सफाई का कार्य कराया गया है। सिर्फ अंदर के कमरों का रंग-रोगन सम्राट चौधरी के प्रवेश के बाद उनकी सहमति के अनुसार कराया जाएगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नया पता 1, पोलो रोड पर स्थित आवास हो गया है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा इस आवास को खाली करने के बाद 3, स्ट्रैंड रोड स्थित आवास में रह रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें