शेखपुरा के छात्र की बिहटा में ट्रेन से कटकर मौत
शेखपुरा के छात्र की बिहटा में ट्रेन से कटकर मौत शेखपुरा के छात्र की बिहटा में ट्रेन से कटकर मौत

शेखपुरा के छात्र की बिहटा में ट्रेन से कटकर मौत आशंका चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई घटना बनारस में रहकर कर रहा था आर्युवेद चिकित्सा की पढ़ाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कसार थाना क्षेत्र के करीमा बिगहा गांव निवासी 20 वर्षीय छात्र आर्यमन राज का पटना के बिहटा रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। छात्र का दोनों पैर कटा हुआ था। हालांकि, यह मामला दो दिन पुराना है। लेकिन, परिजनों को एक दिन पहले इसकी सूचना मिल पाई है। छात्र करीमाबिगहा निवासी रज्जु महतो का पुत्र था जो बनारस में रहकर आयुर्वेद चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि चलती ट्रेन से गिर जाने के कारण छात्र के पैर कटे और मौत हो गई है। मौत की सूचना पाकर परिजन भी बिळआ पहुंचे ओर तब जाकर छात्र के शव को शेखपुरा लाया गया। परिजनों ने बताया कि 10 मई को छात्र पटना में परीक्षा देने बनारस से आया था। 11 मई को वापस बनारस जा रहा था। उसी शाम को जब छात्र के मोबाइल फोन पर परिजनों ने संपर्क किया तो दूसरे युवक ने फोन उठाया और कहा कि रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पड़ा हुआ मिला है। इसके बाद परिजनों ने बिहटा रेल थाना से संपर्क किया, तब जाकर घटना की जानकारी मिल पायी। छात्र की मौत की सूचना पर पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी उसके घर पर पहुंचे ओर परिजनों को संत्वाना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।