Congress Meeting in Aurai Highlights Flood Issues and Agricultural Struggles कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने औराई की समस्याओं को लेकर की बैठक , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCongress Meeting in Aurai Highlights Flood Issues and Agricultural Struggles

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने औराई की समस्याओं को लेकर की बैठक

औराई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसमें कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रान्तिकारी ने कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र सबसे पिछड़ा है। बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं, लेकिन 70% लोगों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने औराई की समस्याओं को लेकर की बैठक

औराई, एसं। प्रखंड के सरहंचिया बाजार पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने औराई की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। इसमें कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रान्तिकारी नें कहा कि पूरे जिले में सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र औराई है। बाढ़ में लोगों का सब कुछ बर्बाद हो जाता है। किसानों की फसल बाढ़ में बह जाती है। इसके बावजूद प्रखंड के 70% से अधिक लोगों को न ही बाढ़ राहत का पैसा मिला और न ही किसानों को कृषि इनपुट का लाभ। लखनदेई नदी का तटबंध एक दर्जन जगहों पर क्षतिग्रस्त है। अब इसको दुरुस्त करने का काम आरंभ नहीं हो सकता है।

मौके पर अमरेंद्र कुमार मुन्ना, रामरतन सिंह, परमानंद सिंह, रंजीत कुमार, अंजनी कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र साह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।