शेखपुरा पुलिस ने 72 घंटे में किया लूटकांड का उद्भेदन
शेखपुरा पुलिस ने 72 घंटे में किया लूटकांड का उद्भेदन शेखपुरा पुलिस ने 72 घंटे में किया लूटकांड का उद्भेदन शेखपुरा पुलिस ने 72 घंटे में किया लूटकांड का उद्भेदन

शेखपुरा पुलिस ने 72 घंटे में किया लूटकांड का उद्भेदन लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को दबोचा, लूटे गये मोबाइल व रुपए बरामद 14 मई की रात सिरारी थाना क्षेत्र के सोमा पुल के पास हुई थी घटना फोटो 18 शेखपुरा 04 - आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। राहगीरों से लूटपाट के एक मामले का पुलिस ने घटना होने के 72 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने लूटे गये दो मोबाइल और नकद डेढ़ हजार रुपए बरामद किया है। साथ ही दो लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया हैं।
पकड़े गये लुटेरे लखीसराय जिले के अम्हरा थाना क्षेत्र के मोरमा गांव निवासी भासो राम और सजय राम है। एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 14 मई की रात 10.30 बजे लखीसराय के कछियाना गांव का विक्रम कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए शेखपुरा जिले के महसार गांव आ रहे थे। इसी दौरान सिरारी थाना क्षेत्र के सोमा पुल के समीप तीन-चार की संख्या में रहे बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक सवारों को रोका और उनसे तीन मोबाइल, सोने का लॉकेट और 90 हजार नकद लूट लिये थे। इतना ही नहीं लूटपाट का विरोध करने पर युवकों के साथ मारपीट भी गयी थी। मोबाइल लोकेशन के आधारपर लुटेरों तक पहुंची पुलिस: मामले में एसपी द्वारा एसडीपीओ की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था। टीम द्वारा लूटे गये मोबाइल फोन के सहारे घटना के तीन दिनों बाद पुलिस लुटरों तक पहुंची और उन्हें दबोच लिया। साथ ही लूटे के मोबाइल और कुछ रुपए भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये लुटरों ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि लूटपाट में शामिल फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में आरोपी और पीड़ित लखीसराय जिले के हैं। जबकि, घटनास्थल शेखपुरा में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।