तेजस्वी यादव को BJP ने NDA में बुलाया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बोले- एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे
- भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को एनडीए में आने का न्योता देते हुए कहा है कि एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को एनडीए में आने का न्योता दिया है। दिलीप जायसवाल ने पटना में विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव आ जाएं, एनडीए में मिल जाएं, एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावों में अपनी रैलियों के दौरान एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया था। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभाओं में बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे का नारा देते रहे हैं।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के उस बयान पर सवाल पूछा था जिसमें ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश सरकार के द्वारा मुसलमानों के हित में कई काम करने के बाद भी मुस्लिम जेडीयू को नहीं बल्कि उन्हें वोट देते हैं जो उनके लिए छटांक भर काम नहीं किए। जासवाल ने इस पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है लेकिन अल्पसंख्यक जदयू को भी वोट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को भी नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखनी चाहिए।
मुसलमान जेडीयू को न पहले वोट देते थे, न अब देते हैं, लेकिन नीतीश कुमार... उपचुनाव के नतीजों पर बोले ललन सिंह
पत्रकारों ने इसके बाद तेजस्वी यादव के बयान का हवाला देते हुए दिलीप जायसवाल को बताया कि तेजस्वी कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं, हम लोग एक ही हैं, अलग कहां हैं, एक हैं; तो प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा- “आ जाएं ना. हम लोगों के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे. सेफ हो जाएंगे।” दिलीप जायसवाल के इस बयान पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का एक नया राउंड चलेगा, ये तय है क्योंकि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी समेत परिवार के कई सदस्य सीबीआई और ईडी के केस का सामना कर रहे हैं।