जगदीशपुर पुराना ब्लॉक में चोरी
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुराने प्रखंड कार्यालय भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुराने प्रखंड कार्यालय भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामला रविवार देर शाम की है। चोरों ने कई कमरों से बिजली वायरिंग के तार और पंखों को चुरा लिया। वहीं एक कमरे में चुनाव से संबंधित कागजात और सीडी को भी चुरा लिया। हालांकि मामले को लेकर अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। पुराने प्रखंड परिसर के भवन में अभी बाल विकास परियोजना का कार्यालय चलता है। वहीं कुछ लोग चोरी की घटना में नाबालिग बच्चों के शामिल होने की चर्चा कर रहे हैं। बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि मामले को लेकर सीडीपीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।