13 दूल्हों के अरमानों से खेल चुकी थी दुल्हन, सुहागरात पर ससुराल वालों को शिकार बनाती थी महिला
- यूपी के हरदोई में शादी के नाम लूट करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन ने 13 शादियां कर दूल्हों के साथ शादी की पहली रात में ही कांड कर चुकी है। सुहागरात से पहले कई लड़कों के अरमानों पर पानी फेर चुकी है।

यूपी के हरदोई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शादी के बहाने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाली तीन महिलाओं को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन ने 13 शादियां कर दूल्हों के साथ शादी की पहली रात में ही कांड कर चुकी है। कई लड़कों के अरमानों पर पानी फेर चुकी है। लुटेरी दुल्हन पहले ऐसे युवक को ढूंढती थी जिनकी शादी नहीं हो पाती थी। इसके बाद उनसे शादी करती थी। फिर सुहागरात में परिजनों और दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। गिरफ्तारी के बाद लूटकांड का खुलासा हुआ।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 23 जनवरी, 2025 को सांडी कस्बा के मोहल्ला नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता ने कोतवाली शहर में तहरीर दी थी। इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सांडी थानाक्षेत्र के चिरागपुर बेहटी में रविवार की सुबह शहर पुलिस ने आरोपी लोनार थानाक्षेत्र के निसौली डामर निवासी पूजा उर्फ सोनम, पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम सीमोट निवासी आशा उर्फ गुड्डी और कोतवाली शहर के चिंतापुर मजरा काशीपुर निवासी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नाक की नथ, 2750 रुपये की नगदी बरामद की गई। तीनों आरोपितों ने बताया कि वे ऐसे लड़कों के बारे में पता लगाती थीं, जिनकी शादियां नहीं हुई है। उनका साथी प्रमोद भी ऐसे लड़कों को ढूंढ़ने का काम करता था। इसके बाद सुनीता, पूजा की माता आशा उर्फ गुड्डी को पूजा की मौसी बताकर रिश्ता तय करते थे।
उन्होंने बताया कि पूजा 5 मार्च को हरपालपुर थानाक्षेत्र के राकेश कुमार के साथ लिव इन में रही थी। इसके बाद राकेश पूजा को घर लाया। वहां सुहागरात में दो अन्य साथियों के साथ चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। फिर नगदी आभूषण चोरी कर ले गए। इस संबंध में हरपालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी के अनुसार इस तरह से इस गिरोह ने विभिन्न जनपदों में 13 शादियां करके परिस्थिति अनुसार घर से नगदी व आभूषण लेकर फरार होने की बात बताई है।
गिरोह में शामिल प्रमोद ने 20 जनवरी, 2025 को अपनी पोती पूजा को घर पर दिखाकर उसके साथ विवाह करने के लिए कहा। फिर हरदोई स्थित रजिस्ट्री कार्यालय लेकर आए थे। वहीं पर शादी के दस्तावेज तैयार कर पूजा को आभूषण पहनाकर नगदी दिलवा दी। आरोपी प्रमोद व पूजा रजिस्ट्री कार्यालय छोड़कर मौके से नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई थी। लुटेरी दुल्हन के गैंग को पकड़ने में उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा, रोशन सिंह सिपाही योगेश जितेंद्र कटरा महिला आरक्षी निलाक्षी, महिला आरक्षी पूजा तिवारी आदि शामिल नहीं।