गोलियों से गूंजा छावला, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 वॉन्टेड बदमाशों का किया एनकाउंटर
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और वॉन्टेड क्रिमिनल्स के बीच हुए एनकाउंटर के चलते दिल्ली का छावला इलाका रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और वॉन्टेड क्रिमिनल्स के बीच हुए एनकाउंटर के चलते दिल्ली का छावला इलाका रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्राइम ब्रांच को कुछ अपराधियों के छावला इलाके में आने की एक गुप्त सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
कल रात जब अपराधी दिखे तो पुलिस ने उनसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने सरेंडर करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दो अपराधियों के पैरों में गोली लग गई। इसके बाद घायल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी पहचान दीपक हड्डी और कैलाश के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने 27 मार्च को एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। उसके बाद से ही पुलिस उन्हें तलाश रही थी। क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच कर रही है।
मंजीत महल गैंग का शातिर गुर्गा गिरफ्तार
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एक अन्य ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महल गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, जाफरपुर कलां थाना क्षेत्र के दरियापुर खुर्द गांव निवासी दिनेश उर्फ राजेश उर्फ मोगली नामक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर एक टारगेट ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया। उसके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया, जिसमें एक 9 एमएम बेरेटा पिस्टल, एक सीएमपी (कार्बाइन मशीन पिस्तौल), 13 जिंदा राउंड और तीन खाली कारतूस शामिल हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, मंजीत महल ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का कट्टर प्रतिद्वंद्वी है। पश्चिमी दिल्ली में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर, विभिन्न गिरोह के सदस्यों, विशेष रूप से मंजीत महल गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों ने पुलिस द्वारा निगरानी बढ़ा दी थी।