Infrastructure Development in 21 Schools Under PM Shri Scheme for Academic Excellence पीएम श्री स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsInfrastructure Development in 21 Schools Under PM Shri Scheme for Academic Excellence

पीएम श्री स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा

नवादा, निज प्रतिनिधि पीएमश्री योजना में चयनित जिले के 21 स्कूलों में आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत कर सकेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 14 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
पीएम श्री स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा

नवादा, निज प्रतिनिधि पीएमश्री योजना में चयनित जिले के 21 स्कूलों में आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत कर सकेंगे। जिसका अनुसरण आसपास के स्कूल करेंगे। इसके लिये विभागीय तैयारी शुरू कर दी गयी है। इन स्कूलों में कक्षा छह से बारहवीं तक की पढ़ाई होनी है। नयी व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू है। इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जायेगा। अभी इन विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार ने उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा दिया है। इन विद्यालयों को भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद की जायेगी। पीएम श्री स्कूलों के आसपास के अन्य विद्यालयों की छठी से आठवीं की कक्षाएं इनमें मर्ज कर दी जाएगी.वहीं आठवीं तक संचालित पड़ोस के स्कूल अब पहली से पांचवीं तक के प्राथमिक विद्यालय के रूप में काम करेंगे। पीएम श्री स्कूलों में छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए विद्यालय शिक्षा समिति व नौवीं से 12 वीं तक के लिए प्रबंध समिति काम करेगी। अब पूरा स्कूल एक ही प्रशासनिक इकाई के रूप में संचालित होगा। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को उनके शिक्षक ही पढ़ायेंगे। यदि इन कक्षाओं के लिए शिक्षकों की कमी होगी तो माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल कर शिक्षक भी छात्रों को पढ़ायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।