गोमांस तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दबिश देने गई पुलिस से भिड़ीं महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- बरेली में बारादरी पुलिस ने रविवार रात गोमांस तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एक तस्कर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है।

यूपी के बरेली में बारादरी पुलिस ने रविवार रात गोमांस तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एक तस्कर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। दूसरे तस्कर के घर दबिश के दौरान उसके परिजन पुलिस से भिड़े तो मां, बहन और भाई को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि बारादरी के मोहल्ला काजीटोला निवासी गोमांस तस्कर वसीम, फैयाज और कसाई टोला निवासी कासिम उर्फ सानू कसाई समेत कुछ तस्कर गोकशी के मामले में वांछित चल रहे हैं। रविवार देर रात सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव अत्री को कासिम उर्फ सानू कसाई की लोकेशन मिली तो पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की गई। मगर वह पुलिस पर फायरिंग भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से सानू कसाई घायल होकर गिर पड़ा। उसके कब्जे से बाइक, तमंचा-कारतूस और गोकसी के औजार बरामद किए हैं।
पुलिस पर हमले का मुकदमा दर्ज
वहीं, दूसरी ओर बारादरी पुलिस ने इसी मामले में वांछित वसीम और फैयाज के घर दबिश दी। इस पर दोनों के परिवार की महिलाएं और पुरुष से भिड़ गए। मारपीट कर पुलिस की वर्दी फाड़ने की कोशिश करने लगे। इसी बीच फैयाज छत से कूदकर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने फैयाज की पत्नी छोटी, उसकी बेटी सोफिया, जुनैना, बेटा और नूरजहां समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व पुलिस पर हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच के दौरान इस हमले में गोमांस तस्कर वसीम की मां फूलबानो, बहन सना, भाई फहीम के नाम सामने आए। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।