सुपौल: माई-बहिन मान योजना की महिलाओं को दी जानकारी
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने माई बहिन मान योजना की घोषणा की है। राजद नेताओं ने त्रिवेणीगंज में महिलाओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि 2025 में तेजस्वी के मुख्यमंत्री...

फारबिसगंज। बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना की जब से घोषणा की गई है, तब से लगातार त्रिवेणीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में राजद के नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में राजद नेता बसंत कुमार, अखिलेश कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार आदि द्वारा द्वारा नप सहित प्रखंड के पंचायतों में महिलाओं से जनसंपर्क कर माई -बहिन मान योजना के फायदे को महिलाओं के बीच विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि 2025 में जब सभी माता बहनों के आशीर्वाद से तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उसके एक महीने के बाद सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 25 सौ रुपये सहयोग के तौर पर भेजा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर इन लोगों ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।