Awareness Campaign on Lightning Safety through Street Play in Hasapura बज्रपात से बचाव को नुक्कड़ नाटक आयोजित, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAwareness Campaign on Lightning Safety through Street Play in Hasapura

बज्रपात से बचाव को नुक्कड़ नाटक आयोजित

फोटो-15 मई एयूआर 93 वधान में सामाजिक संस्था ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा बज्रपात से बचाव के लिए गुरुवार को नुक्क

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 16 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
बज्रपात से बचाव को नुक्कड़ नाटक आयोजित

जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में सामाजिक संस्था ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा बज्रपात से बचाव के लिए गुरुवार को नुक्कड़ नाटक माध्यम से हसपुरा पंचायत के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। कला जत्था के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से जन समुदाय के बीच मध्य विद्यालय हसपुरा, हसपुरा बड़ी खेल मैदान तथा डीह के देवी स्थान पर नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया। अपने कला के माध्यम से संदेश दिया कि जब-जब बिजली चमके तो मोबाईल का स्विच ऑफ कर दें। इसी पर आधारित एक गीत गाकर लोगों को सुरक्षित रहने के तरीका बताया गया। वज्रपात के खतरे से पूर्व सावधानियां बरतने की सलाह दी।

रंगकर्मी मो फिरोज अहमद ने कहा कि वज्रपात के दौरान हमे धातुओं, बिजली, नहर, आहार से दूर रहना चाहिए। खुले में भी नही रहना चाहिए। घर के अंदर रहना चाहिए। मोबाइल स्विच यदि नही करें तो सिर्फ इंटरनेट जरूर बंद कर दें। इंटरनेट बज्रपात को अपनी तरफ आकर्षित करता है। बिजली कड़के तो पक्के घर में आश्रय लें। यदि कोई सुरक्षित स्थान न हो तो दोनों कानों को बंद करें और पैरों को सटा लें। घुटनों का टेक लेकर बैठ जाएं। बिजली के उपकरणों का उपयोग नही करें। सुषमा कुमारी, रामदेव राम, दशरथ राम, रवींद्र कुमार ने कहा कि जब भी आंधी तूफान आए और बिजली चमके तो सावधान हो जाएं। रविन्द्र कुमार, रामेश्वरी प्रसाद, मो. तालिब, श्याम नारायण राम, मुमताज अहमद, ज्योति कुमारी ने गीत-संगीत से दर्शको को बांधे रखा। पंचायत समिति सदस्य डा. ब्रहमदेव प्रसाद, एचएम राजेश कुमार, शिक्षक संतोष कुमार खत्री समेत कई शिक्षकों ने कार्यक्रम को सराहनीय बताया। सेविका कंचन कुमारी, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार, गौतम कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।