राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए डुमरा सरपंच
ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन का 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन तिरुपति में 16 से 19 मई तक होगा। इस सम्मेलन में हसपुरा प्रखंड के डुमरा पंचायत के सरपंच रिंकी देवी और प्रतिनिधि श्याम किशोर यादव शामिल होंगे। लगभग 2000...

हसपुरा, संवाद सूत्र। ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन का 17वां चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन तिरुपति में 16 से 19 मई तक चलेगा और देश दुनिया की राजनीतिक स्थिति को मंथन करते हुए आगे की राजनीति तैयार की जाएगी। इस सम्मेलन में हसपुरा प्रखंड के डुमरा पंचायत के सरपंच रिंकी देवी और प्रतिनिधि श्याम किशोर यादव शामिल होगें। सम्मेलन में शामिल होने पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी चंपारण के बेतिया में राज्य का सम्मेलन मार्च में आयोजन हुआ था। वहीं से जिला प्रतिनिधि के रुप में शामिल होने का इन दोनों का नाम चयनित कर घोषणा हुई थी।
देश भर के लगभग दो हजार सदस्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए चयनित होते है। बिहार के सदस्यों के साथ 13 मई को रवाना हुए। तिरुपति पहुंचकर 16 मई से सम्मेलन में शामिल होगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।