रोडवेज को दो दिन में मिले 16 नए बस चालक
Moradabad News - मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रोजगार मेले में 16 बस चालकों का चयन किया गया। दो दिन चले टेस्ट में कम आवेदक पहुंचे, लेकिन जो पास हुए, उन्हें संविदा चालक के रूप में भर्ती किया जाएगा। मौजूदा...

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगे रोजगार मेले में सोलह बस चालकों का चयन हुआ। दो दिन चली बस चालकों की भर्ती के लिए हुए टेस्ट में कम आवेदक पहुंचे। रोडवेज अधिकारियों ने मानक के अनुसार बस चलवाकर देखा। इस दौरान बस चलाने में पास हुए आवेदकों को चयन कर लिया गया। इन सभी को संविदा चालक के रूप में भर्ती की गई है। मुरादाबाद रीजन में लगातार नई बसों के मिलने का सिलसिला जारी है। इससे मौजूदा में रोडवेज के सामने बस चालकों का संकट हो गया है। रीजन के आठ डिपो में रोडवेज की बसों के संचालन के लिए पांच सौ से ज्यादा बस चालकों की जरूरत है।
रोडवेज ने इसके लिए दो दिनों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया। पहले दिन दस व दूसरे दिन नौ आवेदक आए। दो दिनों में रोडवेज ने 16 आवेदकों को बस चलाने के लिए फिट पाया। एआरएम बीएल मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में 16 आवेदकों को बस चालक के रूप में फिट माना गया। इन सभी की संविदा पर चालक की भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।