कर्नल सोफिया भारत की बेटी : उपेंद्र
औरंगाबाद में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की निंदा की। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि वह भारत की बेटी हैं। कुशवाहा...

औरंगाबाद, हिंदुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान को विवादित करार दिया। औरंगाबाद जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने में जिस बहादुरी का परिचय दिया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा, वह आतंकियों की बहन नहीं, बल्कि भारत की बेटी हैं। कुशवाहा ने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इस अभियान ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है। चुनावी मुद्दों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि रालोसपा एनडीए गठबंधन के साथ है और पार्टी जहां से टिकट देगी, वहां से वह चुनाव लड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।