Congress Leaders Criticize NDA Government in Aurangabad Press Conference राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव: आनंद शंकर, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCongress Leaders Criticize NDA Government in Aurangabad Press Conference

राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव: आनंद शंकर

औरंगाबाद के दानी बिगहा अतिथि गृह में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने बिहार की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। राहुल गांधी ने छात्रावासों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 15 May 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव: आनंद शंकर

औरंगाबाद के दानी बिगहा अतिथि गृह सभागार में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि बिहार की स्थिति बदहाल हो चुकी है। संवाद यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नीतीश सरकार और उनके अधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता से सरकार के डर को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने अनुग्रह नारायण और डॉ. भीमराव आंबेडकर छात्रावासों का दौरा कर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना। छात्रावासों में पानी, बिजली और गेट की कमी के साथ-साथ छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

इन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और आम आदमी को रोजगार के बजाय निराशा मिल रही है। सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है। बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है और अगले चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया। सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं और दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्गों को शिक्षा व नौकरियों में उचित हिस्सेदारी देने की वकालत कर रहे हैं। निजी संस्थानों और नौकरियों में आरक्षण सुनिश्चित करने, गांव-गांव तक कंप्यूटर और आधुनिक शिक्षा पहुंचाने, और युवाओं को कर्ज के बजाय नौकरी देने की मांग की। उन्होंने नीतीश सरकार पर शिक्षा के गिरते स्तर, शिक्षकों और स्कूल भवनों की कमी, पेपर लीक और कोर्स में देरी जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए। इंदिरा गांधी आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किया गया और रेलवे व हवाई अड्डे अडानी व अंबानी को सौंप दिए गए। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता चुलबुल सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, बबलू सिंह, सत्यम सिंह, बिक्रम सिंह, महेंद्र यादव, धर्मेंद्र पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।