Pharmacy Businesses in Crisis Challenges from Online Companies and Wholesale Imbalance दवा व्यापार के ऑनलाइन बिक्री पर नियंत्रण की मांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPharmacy Businesses in Crisis Challenges from Online Companies and Wholesale Imbalance

दवा व्यापार के ऑनलाइन बिक्री पर नियंत्रण की मांग

त्रिवेणीगंज में दवा व्यवसायियों को ऑनलाइन कंपनियों की बढ़त, सुरक्षा समस्याएं, मार्जिन कटौती और होलसेल लाइसेंस के असंतुलन का सामना करना पड़ रहा है। केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने स्थानीय व्यापार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
दवा व्यापार के ऑनलाइन बिक्री पर नियंत्रण की मांग

त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता अनुमंडल क्षेत्र के दवा व्यवसायी गंभीर संकटों से जूझ रहे है। उनके समक्ष ऑनलाइन कंपनियों की अनुचित बढ़त, सुरक्षा समस्याएं, मार्जिन कटौती, होलसेल लाइसेंस का असंतुलन और स्थानीय व्यापार की उपेक्षा उनकी प्रमुख चुनौतियां हैं। केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की मांग है कि अनुभवियों को मान्यता मिले, ऑनलाइन बिक्री पर नियंत्रण हो, सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और स्थानीय व्यवसाय को प्राथमिकता दी जाए। स्थानीय केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि होलसेल लाइसेंस की बेतहाशा वृद्धि भी एक गंभीर समस्या बन गई है। अनुमंडल में खुदरा दुकानों की तुलना में होलसेल लाइसेंसधारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे सप्लाई चेन का संतुलन बिगड़ रहा है और व्यावसायिक असंतुलन पैदा हो रहा है।

इस असंतुलन का सीधा असर खुदरा दुकानदारों पर पड़ता है, जिन्हें उचित मूल्य पर दवा नहीं मिल पाती। अत्यधिक होलसेल प्रतिस्पर्धा के कारण एक तरह की मूल्य युद्ध शुरू हो गई है, जिससे पूरे व्यवसाय की स्थिरता खतरे में पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।