Nurse Involved in 28 Lakh Salary Scandal at Mayaganj Hospital Recovery and Action Expected खुद फंसने लगे तो रुपये लौटाने का बना रहे दबाव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNurse Involved in 28 Lakh Salary Scandal at Mayaganj Hospital Recovery and Action Expected

खुद फंसने लगे तो रुपये लौटाने का बना रहे दबाव

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में बिना ड्यूटी किए नर्स प्रतिमा कुमारी-6 को तीन सालों में 28 लाख रुपये वेतन मिलने का मामला सामने आया है। अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के बाबू इस मामले में फंसे हुए हैं और नर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
खुद फंसने लगे तो रुपये लौटाने का बना रहे दबाव

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिना ड्यूटी किए मायागंज अस्पताल के पैथोलॉजी की नर्स प्रतिमा कुमारी-6 को तीन साल तक करीब 28 लाख रुपये वेतन व इंक्रीमेंट देने के मामले में अधीक्षक कार्यालय के बाबू बुरी तरह से फंस चुके हैं। ऐसे में इनके खिलाफ रिकवरी से लेकर विभागीय कार्यवाही होगी।

विभागीय सूत्रों की माने तो इस मामले में अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के दोनों बाबू अब स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 पर दबाव बना रहे हैं कि वह वेतन उठा चुकी करीब 28 लाख रुपये वापस कर दे। कहा जा रहा है कि इसमें वह दस लाख रुपये का चेक दे भी चुकी है, लेकिन इसका खुलासा अब मंगलवार को ही हो सकेगा। हालांकि अस्पताल के टॉप पदाधिकारियों की माने तो इस मामले में रिकवरी अधीक्षक कार्यालय के दोनों बाबुओं पर होगी। हां, दोनों क्लर्क पर जहां बड़ी कार्रवाई पटना से हो सकती है तो वहीं आंशिक कार्रवाई नर्स पर। हालांकि इस बाबत मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोनों क्लर्क की भूमिका बेहद ही संदिग्ध है। लेकिन कार्रवाई के बाबत जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।