Nationwide Strike Against Anti-Labor Codes Called by Central Trade Unions on May 20 लेबर कोड्स के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNationwide Strike Against Anti-Labor Codes Called by Central Trade Unions on May 20

लेबर कोड्स के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

भागलपुर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को मजदूर विरोधी लेबर कोड्स के खिलाफ देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया। कन्वेंशन में मजदूर नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह मजदूरों के अधिकारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
लेबर कोड्स के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ऐक्टू, एटक, सीटू, सेवा और इंटक ने गुरुवार को भागलपुर में एक कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित कर ‘मजदूर विरोधी लेबर कोड्स के खिलाफ 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया। सेवा कार्यालय में आयोजित कन्वेंशन में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता कर रहे मजदूर नेताओं ने मोदी सरकार पर मजदूरों के अधिकारों को कुचलकर कॉर्पोरेट्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि मजदूर इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर 20 मई को सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को बुलंद करेंगे और सरकार की ‘विनाशकारी नीतियों का विरोध करेंगे।

कन्वेंशन को विभिन्न मजदूर संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया और 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता सेवा की राज्य महासचिव माधुरी सिन्हा, ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव डॉ. सुधीर शर्मा, सीटू के जिला सचिव दशरथ प्रसाद व इंटक के जिला अध्यक्ष ई. रवि कुमार ने संयुक्त रूप से की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।