भाकपा ने पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल परिषद की बैठक गंगानगर में

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल परिषद की बैठक गंगानगर में कामरेड सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई। दिवंगत कामरेड कन्हाई मंडल, दशरथ भगत और पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और सीमा पर मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के मध्यस्थता की निंदा करते हुए इसे संप्रभुता पर बाहरी हस्तक्षेप कहा गया। विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए अधिकृत भूमि का वर्तमान दर से किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई। बैठक में जिला सचिव देव कुमार यादव, उपेंद्र मंडल, बालेश्वर गुप्ता, छोटे लाल यादव, राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, अरुण यादव, राजेंद्र यादव, गनौरी शाह, ब्रह्मदेव दास, जिचछू दास, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।