Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Sawmills Operate Freely in Triveniganj Amidst Government Indifference
सुपौल: अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मिल
त्रिवेणीगंज में, वन विभाग की उदासीनता के कारण कई अवैध आरा मिल संचालित हो रहे हैं। विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए, इन मिलों में अवैध रूप से लकड़ी की चिराई की जा रही है। हरे और सूखे पेड़ों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 05:21 PM

त्रिवेणीगंज। पर्यावरण को लेकर विभाग और सरकार भले ही संजीदा हो, लेकिन वन विभाग के अधिकारी की उदासीनता से अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से दर्जनों संचालित आरा मिल विभागीय निर्देश को ठेंगा दिखा रहा है। अनुमंडल क्षेत्रों में दर्जनों आरा मिल में अवैध रूप से लकड़ी की चिराई की जा रही है, लेकिन विभाग मौन है। इन मशीनों पर अवैध तरीके से काटे गए हरे और सूखे पेड़ों की चिराई आदि का काम किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।