Power Outage Woes Consumers Struggle with Irregular Electricity Supply in Khodavandpur उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPower Outage Woes Consumers Struggle with Irregular Electricity Supply in Khodavandpur

उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

खोदावंदपुर में प्रचंड गर्मी के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। पावर स्टेशन के फीडरों में लगातार बिजली की आंखमिचौनी हो रही है, जिससे रातभर बिजली गायब रहने और दिन में भी समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों ने बताया कि खोदावंदपुर पावर स्टेशन के सभी फीडर में किसी भी समय बिजली की अनियमित आपूर्ति आम बात है। बिजली की आंखमिचौनी से क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ता परेशान हैं। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में कभी-कभी रात-रातभर बिजली गायब रहती है। दिन में भी बिजली की आंखमिचौनी चलती रहती है। उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ता है। विद्युत राजस्व देने में अव्वल खोदावंदपुर के उपभोक्ताओं में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।

इस संबंध में बेगमपुर निवासी मुकेश कुमार झा सहित अनेक लोगों ने बताया कि तेज हवा या आंधी आने की संभावना को देखते ही खोदावंदपुर पावर सबग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती है। लोगों ने कहा कि अक्सर शाम होते ही बिजली की अनियमित आपूर्ति होने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने तथा महिलाओं को खाना बनाने आदि में काफी कठिनाई होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।