Newly Appointed Teachers Join Schools in Bihar Under BPSC Recommendations बीपीएससी द्वारा नवचयनित शक्षिक - शक्षिकिाओं ने वद्यिालय में किया योगदान, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNewly Appointed Teachers Join Schools in Bihar Under BPSC Recommendations

बीपीएससी द्वारा नवचयनित शक्षिक - शक्षिकिाओं ने वद्यिालय में किया योगदान

चिरैया, निज संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 16 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी द्वारा नवचयनित शक्षिक - शक्षिकिाओं ने वद्यिालय में किया योगदान

चिरैया, निज संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित नवचयनित वद्यिालय अध्यापकों ने गुरुवार को प्रखंड के विभन्नि वद्यिालयों में योगदान किया है। इस कड़ी में महादेव साह उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय चिरैया कोठी में चार शक्षिक - शक्षिकिाओं ने विभन्नि विषयों में योगदान किया। इनलोगों को मंगलवार को ही बीआरसी से योगदान एवं पदस्थापना पत्र मिल गया था। इस बारे में वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे वद्यिालय के लिए आवंटित पांच वद्यिालय अध्यापकों में से चार ने ही आज योगदान किया है। कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के लिए एक जबकि नौवीं - दसवीं में तीन शक्षिक - शक्षिकिाओं ने योगदान किया है।

जिसमें कक्षा 11- 12 मनोवज्ञिान विषय में नंदिता कुमारी, कक्षा 9 -10 अंग्रेजी विषय में प्रीति कुमारी ने, हिंदी विषय में हरि प्रकाश कुमार ने तथा चंद्रिका कुमार ने संगीत विषय में अपना योगदान दिया है। वहीं उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय खड़तरी मध्य के प्रभारी एचएम राकेश रंजन ने बताया कि हमारे वद्यिालय के लिएआवंटित तीन वद्यिालय अध्यापकों में से दो ने ही योगदान किया है। जिसमें कक्षा 6 से 8 में सृष्टि प्रिया ने गणित व वज्ञिान विषय में एवं 9 -10 कक्षा के लिए शिवानी त्रिपाठी ने संस्कृत विषय में अपना योगदान दिया है। मौके पर शक्षिक संतोष कुमार, रवि कुमार रवि, दयाशंकर पंडित, आदत्यि राज, राजेश्वर प्रसाद, यमुनाकांत मश्रिा, भारती कुमारी, तरन्नुम बेगम, नीलेश कुमार, खालिद हसमुल्लाह शहबाज आलम एवं लिपिक विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।