दो पक्षों के बीच मारपीट में चार जख्मी
गुरुवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए और दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन दिया गया है। एक पक्ष से रतैठा गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र मुन्ना कुमार ने आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही संजय कुमार यादव, कोको यादव, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, विलास कुमार तथा छोटू कुमार मेरे घर में घुसकर गाय के बछड़े को लाठी डंडे से मारा।
जिसमें गाय के बछड़े की मौत हो गई। वहीं जब हम लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों ने मुझे तथा मेरे चचेरे भाई गुलशन कुमार को लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से महेश यादव का पुत्र संजय यादव ने आवेदन देकर बताया है कि मैं अपने जमीन की घेराबंदी कर रहा था। तभी मुन्ना यादव, रिंकू यादव, रुदल यादव, छोटू यादव, सरवन यादव, झमका यादव, मुन्नी देवी, पूनम देवी, नवनीता कुमारी, करिश्मा कुमारी तथा करीना कुमारी सभी लाठी डंडे से मुझे तथा मेरे भाई कोको यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वही दोनों पक्ष ने थानाध्यक्ष से इस मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।