बंदरों के आतंक से रेलवे कॉलोनी में दहशत
बरौनी के राजवाड़ा रेलवे कॉलोनी में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। रेलकर्मी और उनके परिवार दहशत में हैं क्योंकि बंदर घरों में घुसकर सामानों को बर्बाद कर रहे हैं और कई बार लोगों पर हमला भी कर रहे हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 07:57 PM

बरौनी। बरौनी जंक्शन के उत्तर दिशा में स्थित राजवाड़ा रेलवे कॉलोनी में बंदरों के आतंक से रेलकर्मी व उनके परिजन दहशत में रहने को विवश हो रहे हैं। स्थिति यह है कि बंदरों द्वारा घर में घुसकर सामानों की बर्बादी के साथ ही कई बार लोगों पर हमला भी कर दिया जाता है। रेलकर्मियों द्वारा इस बाबत कई बार विभाग को सूचना भी दी गई है। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। नतीजतन रेलकर्मी व उनके परिजन दहशत में रहने को विवश बने हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।