मजदूरी के बंटवारे विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि ट्रक से माल उतारने के मजदूरी के बंटवारे के विवाद में पंजवारा के विधानचक टोले में दो पक्षों के बीच

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। ट्रक से माल उतारने के मजदूरी के बंटवारे के विवाद में पंजवारा के विधानचक टोले में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।मारपीट की घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है।इसको लेकर दोनों पक्षों ने मंगलवार एक दूसरे के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।प्रथम पक्ष के अमित पासवान पिता टुलो पासवान ने अपने टोले के के पवन पासवान, अशोक पासवान, सोनू पासवान एवं कन्हाई पासवान के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया है।वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता देवी पति अशोक पासवान ने विधानचक के ही अमित पासवान,टुलो पासवान ,बेचन पासवान,अनिता देवी,मीरा देवी,आरती देवी,पूनम देवी,लता देवी पर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।