Bihar Police Arrests Drug Smuggler with 7 Kg of Ganja Amid Increased Consumption Post Liquor Ban सात किलो गांजा के साथ बौंसी के एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBihar Police Arrests Drug Smuggler with 7 Kg of Ganja Amid Increased Consumption Post Liquor Ban

सात किलो गांजा के साथ बौंसी के एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बिहार में हुई पूर्ण शराबबंदी के बाद गांजा की खपत इन दिनों बढ़ गई है।जिसको लेकर तस्करों के द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 16 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
सात किलो गांजा के साथ बौंसी के एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बिहार में हुई पूर्ण शराबबंदी के बाद गांजा की खपत इन दिनों बढ़ गई है।जिसको लेकर तस्करों के द्वारा गांजा की अवैध तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है।इसी कड़ी में पंजवारा थाना की पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र के माराटीकर मोड के समीप से सात किलो गांजा की खेफ के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। तस्कर के द्वारा झारखंड से गांजा की खेफ को लेकर जा रहा था।गांजा तस्कर की गिरफ्तारी बाराहाट प्रखंड के सीओ सह मजिस्ट्रेट विकास कुमार की मौजूदगी में की गई।एसएचओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बघन वाहन जांच-पड़ताल अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान माराटीकर मोड़ के पास आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा।पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा एवं उसकी तलाशी ली।तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद झोले से 7 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया निवासी उदीप भगत पिता स्व सुरेश प्रसाद भगत के रूप में हुई।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जाएगा। सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार युवक बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया निवासी उदीप भगत का पुराना रिश्ता रहा है।गांजा तस्करी के आरोप में वह एक बार जेल की हवा खा चुका है।बौंसी पुलिस के द्वारा गांजा के साथ पूर्व के दिनों में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।