Improvement of GMC Hospital Operations Directed by MP Sanjay Jaiswal जीएमसीएच में ऑपरेशन की व्यवस्था करें बेहतर : सांसद, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsImprovement of GMC Hospital Operations Directed by MP Sanjay Jaiswal

जीएमसीएच में ऑपरेशन की व्यवस्था करें बेहतर : सांसद

बेतिया में, सांसद डॉ संजय जायसवाल ने जीएमसीएच में ऑपरेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इससे स्थानीय लोगों को पटना नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कीमोथैरेपी की व्यवस्था को फंक्शनल करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
जीएमसीएच में ऑपरेशन की व्यवस्था करें बेहतर : सांसद

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जीएमसीएच में विभिन्न ऑपरेशन करने की व्यवस्था को इम्प्रूव करने का निर्देश पश्चिम चम्पारण के संसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने दिए। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां ऑपरेशन की व्यवस्था बेहतर होने से चम्पारण के लोगों को ऑपरेशन कराने के लिए पटना आदि जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कीमोथैरेपी की व्यवस्था को फंक्शनल कराने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में एक प्राटोकॉल आफिसर नियुक्त करें। जीएमसीएच के कंट्रोल रूम के नंबर को प्रसारित करें ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

दिशा के अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में हो रहे ऑपरेशन से डेटा को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही किस स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कितने ऑपरेशन किए, इससे संबंधित भी डेटा उपलब्ध कराएं। जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने निर्देश दिया । मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा योजना का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से कराना निश्चित करें। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी करें। उन्होंने एक मामले का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विस्तृत रूप से पुन: जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने डीपीओ, मनरेगा को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जिसमें जिओटैग फोटोग्राफ रहे। साथ ही विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) निर्माण के लिए आयोजित होने वाले विशेष शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। डीएम दिनेश कुमार राय ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि दिशा की बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका त्वरित गति से अनुपालन निश्चित कराया जायेगा। सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन समय से कराया जा रहा है। कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। इसके पूर्व डीडीसी सुमित कुमार ने अध्यक्ष को पूर्व में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति से भी अवगत कराया। इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार, मंत्री रेणु देवी, विधायक राम सिंह, नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, विनय बिहारी, विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रश्मि वर्मा, विधान पार्षद भीष्म सहनी, सौरभ कुमार, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित डीएम दिनेश कुमार राय, डीडीसी सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजस्व राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। इस दौरान जिला में चल रहे योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायकों ने की कई मांग : दिशा की बैठक में सांसद सुनील कुमार ने सिकटा प्रखंड अंतर्गत ग्राम सुगहा भवानीपुर के मौजा भवानीपुर में बंजर भूमि सहित तटबंधों की निगरानी, नदी के गाद की सफाई, केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना का अनुरोध किया। मंत्री रेणु देवी ने मनरेगा, सड़क आदि से संबंधित, विधायक विनय बिहारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मति, निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए विशेष अस्पताल का निर्माण, विधायक राम सिंह ने आवास सर्वें, विधायक नारायण प्रसाद ने मनरेगा के तहत सूर्यपुर एवं बैजुआ में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग प्रधानमंत्री आवास सर्वें, विधायक उमाकांत सिंह ने लोहियरिया में पावर ग्रिड का निर्माण की मांग उठाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।