Drug Trafficking Thrives in India-Nepal Border Area Youths Affected भारत नेपाल सीमा पर बढ़ा नशे का कारोबार, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDrug Trafficking Thrives in India-Nepal Border Area Youths Affected

भारत नेपाल सीमा पर बढ़ा नशे का कारोबार

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र इनरवा में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। युवा इस अवैध धंधे का शिकार हो रहे हैं। नशीली दवाइयां लेने के लिए सैकड़ों युवाओं की भीड़ देखी जा रही है। पुलिस इस कारोबार में लिप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 May 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
भारत नेपाल सीमा पर बढ़ा नशे का कारोबार

इनरवा, एसं। भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्र से नशे का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही प्रतिबंधित दवा की बरामदगी इस बात की तस्दीक कर रही है कि नशा कारोबार के सरगना अब भी पकड़ से दूर हैं।नशीली दवाइयां का सेवन करने के लिए रोजाना इलाके के युवकों की भारी भीड़ इनरवा सहित आस पास के गांवों में देखी जाती है।भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र इनरवा में पैर पसारते नशीली दवाइयां के इस कारोबार से इलाके की हकीकत सामने आई है। इनरवा बाजार से सटे गावों के हजारों युवा नशे की चपेट में हैं और इनमें 16 से 30 साल के बच्चे तक शामिल हैं।

नशीली दवाइयां की सेवन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका ही फायदा इलाके के दवा दुकानदार उठा रहे है।यह अवैध कारोबार भारत ही नहीं बल्कि नेपाल के भी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। हालाकि पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अपने सूत्रों के सहारे इस कारोबार में लिप्त बड़ी मछलियों को पकड़ने की फिराक में है। यदि जल्द ही इस कारोबार में लिप्त बड़े तस्करों की गिरफ्तारी हो गई तो काफी हद तक इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।