India Alliance Meeting in Muzaffarpur Coordination Committee Formed Ahead of Assembly Elections इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक बने राजद जिलाध्यक्ष, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndia Alliance Meeting in Muzaffarpur Coordination Committee Formed Ahead of Assembly Elections

इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक बने राजद जिलाध्यक्ष

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। इसमें राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता को समन्वय समिति का संयोजक चुना गया। बैठक में गिरती कानून व्यवस्था और हाल की हत्याओं पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 May 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक बने राजद जिलाध्यक्ष

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को इमलीचट्टी स्थित एक होटल में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति का गठन किया गया। इसमें राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता को सर्वसम्मति से समिति का संयोजक बनाया गया। इसके बाद आगामी 19 मई को जिला स्तरीय इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की होने वाली बैठक की तैयारी एवं जिले में गिरती कानून व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। राजद जिलाध्यक्ष ने बीते कुछ दिनों में हुई हत्यायों और इसमें शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस प्रशासन की क्षमता पर सवाल उठाया।

साथ ही इसकी निंदा की। नेताओं ने तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा से मामले में हस्तक्षेप कर सभी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की मांग की। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, सीपीआई जिला सचिव रामकिशोर झा, सीपीआई (एम) के पूर्व जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, भाकपा माले जिला सचिव कृष्ण मोहन, वीआईपी जिलाध्यक्ष महावीर सहनी, राजद प्रधान महासचिव सुधीर यादव, शंकर राय, जितेन्द्र किशोर, राजू सिंह, विकास सहनी व वीआईपी के मनोज सहनी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।