गया में अंग्रेजी शराब की रिफिलिंग का पर्दाफाश
मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गोपी विभाग के समीप की गई छापेमारी

मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर अंग्रेजी शराब की रिफिलिंग और कारोबार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा के समीप एक मकान में करवाई करते हुए पुलिस भारी मात्रा में शराब और रिफिलिंग का सामग्री जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद जिले में शराब माफिया के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9700 विभिन्न ब्रांड के शराब के स्टीकर, खाली बोतलें और ढक्कन बरामद किए हैं, जिनका उपयोग नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा 95 लीटर स्प्रिट, 144 बोतल अंग्रेजी शराब और 174 फीस कैन बियर भी जब्त की गई है।
ये सभी सामग्रियां शराब माफिया द्वारा मार्केट में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के आरोप लगाए गए हैं। यह भी सामने आया है कि इस पूरे मामले में एक कार का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका नंबर पुलिस को मिला है और अब उसकी मदद से शराब माफिया की पहचान और तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सभी जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और शराब माफिया की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। लाख कोशिशों के बावजूद सरकार और पुलिस शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। कोट छापेमारी में बड़ी मात्र में अलग-अलग राज्यों की शराब, रिफिलिंग, ढक्कन और खाली बोतलें बरामद हुई हैं। दो कार भी जब्त की गई है। इसका उपयोग शराब की खेप लाने और ले जाने में किया जाता था। इसके पीछे कौन लोग हैं उनकी तलाश जारी है। जल्द ही वे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। -कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।