Central Minister Welcomes Renaming of Gaya to Gayaji in Bihar अब पूरी दुनिया कहेगी गयाजी : जीतनराम, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCentral Minister Welcomes Renaming of Gaya to Gayaji in Bihar

अब पूरी दुनिया कहेगी गयाजी : जीतनराम

-मोक्ष भूमि का नाम गयाजी किए जाने के राज्य कैबिनेट के निर्णय पर केंद्रीय मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 16 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
अब पूरी दुनिया कहेगी गयाजी : जीतनराम

बिहार के गया का नाम बदलकर गयाजी किए जाने के निर्णय का केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने स्वागत किया है। साथ ही राज्य कैबिनेट के निर्णय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि अब केवल मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया गया को गयाजी के नाम से पुकारेगी। देश की संसद में गयाजी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। वैसे एक बात तो साफ है कि गया को मैं हमेशा से गयाजी ही कहता रहा हूं। चाहे पत्र-पत्रिका में कोई प्रकाशन लिखना हो या फिर सोशल मिडिया पर हर जगह मैं गया को गयाजी कहकर ही संबोधित करता रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मोक्ष भूमि गयाजी को प्राचीन काल से ही सम्मान दिया जाता रहा है। ऐसे में लंबे अरसे से यह मांग उठती रही कि गया कि बजाय नाम को गयाजी किया जाए। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनभावना के अनुरूप निर्णय लिया जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार राज्य के पौराणिक जिलों में से एक जिला गया ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व रखता है। पुरातन काल से भारतीयों के मानस में यह पवित्र भूमि बड़े तीर्थ स्थल के रूप में अपनी प्रसिद्धि प्राप्त किए हुए हैं। ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया जिसके कारण श्रद्धा,भक्ति से लोग गया को गयाजी भी कह कर पुकारते हैं। मां मंगला गौरी का मंदिर और अंतःसलीला फल्गु नदी के किनारे अवस्थित गया शहर में प्रवाहित नदी फल्गु, निरंजना नदी के रूप में रामायण में उल्लेखित है। गयाजी का नामकरण के लिए मंत्री परिषद के सभी साथियों को हृदय से आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।