Tribute to Bihar son Manish Kumar at Patna airport Deputy CM and Union Ministers paid homage बिहार के सपूत मनीष कुमार को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने किया नमन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTribute to Bihar son Manish Kumar at Patna airport Deputy CM and Union Ministers paid homage

बिहार के सपूत मनीष कुमार को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने किया नमन

नवादा के सपूत मनीष कुमार का शव शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कल नवादा में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के सपूत मनीष कुमार को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने किया नमन

जम्मू-कश्मीर के लेह में तैनात बिहार के नवादा के सपूत मनीष कुमार का शव शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनीष के पार्थिव शरीर को लगाया गया। इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने शहीद की शहादत को नमन किया।

आपको बता दें नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड का लाल मनीष कुमार लद्दाख के कारगिल में शहीद हो गए थे। वो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात था। बुधवार को उसके पैतृक गांव पाण्डेय गंगौट में जैसे ही उसके शहादत की सूचना मिली, परिजनों से लेकर गांव तक में कोहराम मच गया था। जानकारी के मुताबिक कल यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के हमले में बिहार का एक और लाल शहीद, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी
ये भी पढ़ें:50 लाख की मदद, बेटे को सरकारी नौकरी; शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से मिले नीतीश

मनीष अशोक राम के तीसरे बेटे थे। 2018 में उसकी बहाली आर्मी में हुई थी। पिता ने बताया कि मनीष की शादी 6 मार्च 2025 को ही हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही वो देश की सेवा के लिए ड्यूटी पर चला गया। गांव वालों ने बताया कि मनीष बड़ा ही मिलनसार और सामाजिक लड़का था। वो छुट्टी पर घर आता था तो सभी लोगों से मिलकर हाल-चाल पूछता और अपना हाल-चाल भी सभी को बताता था। उसकी शहादत से पूरे गांव में मातम छा गया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पाण्डेय गंगौट पंचायत के मुखिया दीपक कुमार शहीद जवान के घर पहुंचे और उसके माता-पिता तथा पत्नी को सांत्वना दी। सभी ने कहा कि मनीष की शहादत कभी भी बेकार नहीं जाएगी। इस दुख की घड़ी में पूरे देशवासी और सरकार आपके साथ हैं।