धावा दल ने की निजी अस्पतालों की जांच, कमियां मिलीं
फोटो कैप्सन 4 : पीरो में एक प्राइवेट अस्पताल की जांच करते धावा दल के सदस्य। मरीजों और परिजनों

पीरो, संवाद सूत्र। मरीजों और उनके परिजनों की ओर से मिल रही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ के निर्देश पर गठित धावा दल ने पीरो में आधा दर्जन प्राइवेट अस्पतालों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि पीरो निदान हॉस्पिटल बंद पाया गया और बाकी के अस्पतालों में सरकारी मापदंडों के मुताबिक कोई सुविधा नहीं पायी गयी। सघन निरीक्षण के दौरान खुशी हॉस्पिटल, पटना हॉस्पिटल, नंदनी इमरजेंसी हॉस्पिटल, रक्षा इमरजेंसी हॉस्पिटल में सरकारी मापदंडों के आधार पर बिन्दुवार जांच की गयी। जांच टीम में शामिल बीडीओ सुनील कुमार गौतम, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार और थानाध्यक्ष पीरो ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन और एसडीओ को सौंप दी।
रिपोर्ट खुलासा करने से परहेज करती हुई टीम में शामिल सदस्यों ने नाम का खुलासा नहीं करने के आश्वासन पर बताया कि लाइसेंस के लिये निर्धारित मापदंडों का प्राइवेट अस्पतालों में खुल्मखुल्ला उल्लंघन हो रहा है। इस दिशा में उचित कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।