Hindi Newsबिहार न्यूज़approval for internationl flights at bihta airport

खुशखबरी! बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए भी एयरपोर्ट को मंजूरी, 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता

  • बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव घटेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। यहां दस विमानों की पार्किंग हो सकेगी। इससे ए 321, बी 737, ए 320 जैसे विमानों को खड़ा किया जा सकेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 16 Feb 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए भी एयरपोर्ट को मंजूरी, 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता

बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही के लिए एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शनिवार को रूस की एक कंपनी को निर्माण का कार्य आदेश भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी कर दिया गया है। बिहार में हवाई संपर्कता के विस्तार में इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की लागत 459.99 करोड़ रुपये तय की गई है जो अनुमानित लागत से 665.85 करोड़ से 30 प्रतिशत कम है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में पूरा किया जाएगा।

बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव घटेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। यहां दस विमानों की पार्किंग हो सकेगी। इससे ए 321, बी 737, ए 320 जैसे विमानों को खड़ा किया जा सकेगा। परियोजना के तहत बिहटा में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटीलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड पथ, इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम, सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रखरखाव और संचालन कार्य दिया गया है। परियोजना से जुड़ी तकनीकी बोली 21 नवंबर 2024 को और वित्तीय बोली 20 दिसंबर, 2024 को सीपीपी पोर्टल के माध्यम से खोली गई थी। इसके बाद एएआई ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें