Hindi Newsबिहार न्यूज़air india exprees flight will start from 15 January at patna airport

खुशखबरी! पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाओं की शुरुआत, गुवाहाटी-भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होने वाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 8 Jan 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on

पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाएं शुरू कर रहा है। 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है। पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है। पहले 33 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही थी। इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होने वाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है। अभी पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली की है जो 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे टेक ऑफ करती है। नए शिड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए यही पहला विमान है। पटना से आखिरी फ्लाइट 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी।

दिल्ली के लिए 13 विमान, बेंगलुरु के लिए छह उड़ानें

नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान हैं। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एयर इंडिया की सुबह 10.35 बजे और उड़ान रात 9.20 बजे इंडिगो की है। पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2-2, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें