Hindi Newsबिहार न्यूज़17 year old boy shot dead in Munger had fight with neighbour friend over phone

मुंगेर में 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी से फोन पर हुआ था झगड़ा

मुंगेर जिले के वासुदेवपुर में सोमवार रात 17 साल के लड़के की घर से 200 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। लड़के का मौत से कुछ देर पहले ही अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त से फोन पर झगड़ा हुआ था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 24 Sep 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुंगेर जिले में 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात वासुदेवपुर थाना इलाके के शेरपुर में सोमवार रात को हुई। मृतक की पहचान तपस्वी कुमार के रूप में हुई है। उसके सीने में बाईं ओर गोली लगी। शुरुआती जांच में तपस्वी को उसके दोस्तों के द्वारा ही मौत के घाट उतारने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हत्या से कुछ देर पहले तपस्वी का पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त शिवम कुमार से फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके कुछ देर बाद उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की भी चार साल पहले गोली मारकर हत्या की गई थी।

मृतक की मां संजू देवी ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे पड़ोस में रहने वाले शिवम कुमार ने शराब के नशे में फोन कर तपस्वी के साथ गाली-गलौज की थी। शिवम और तपस्वी दोनों दोस्त थे। कुछ देर बाद तपस्वी घर से बाहर निकला। फिर घर से 200 मीटर की दूरी पर शेरपुर स्कूल के पास उसे छटपटाते हुए देख परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसके सीने में बायीं ओर गोली लगने की पुष्टि की और उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में बुजुर्ग से हैवानियत, जमीन के लिए पीट-पीटकर हत्या; तेजाब से जलाया

तपस्वी की मौत के बाद उसकी मां और छोटे भाई नीतीश कुमार समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि युवक ने चंडी स्थान सनी टोला निवासी एक लड़की से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें