Hindi Newsबिहार न्यूज़Elderly person beaten to death acid atack in Begusarai Bihar

बिहार में बुजुर्ग से हैवानियत, जमीन के लिए पीट-पीटकर हत्या; तेजाब से जला दिया

परिजनों ने बताया कि पहले बेरहमी से मारपीट किया गया, फिर तेजाब या किसी अन्य चीज से शरीर को जलाया गया है। जिस वजह से मृतक के शरीर पर जगह जगह बड़ा बड़ा फोड़ा बन गया था। वही आंख और कान से भी खून निकल रहा था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

बखरी में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, खेत में पड़ी मिली लाश बिहार के बेगूसराय में एक बुजुर्ग के साथ हैवानियत की गयी। पहले पीट-पीटकर हत्या करा दी फिर जलाने के लिए तेजाब डाल दिया। नदी किनारे बुजुर्ग की लाश मिली तो सनसनी फैल गई। घटना बखरी थाना इलाके के सुग्गा गांव की है। वही मृतक की पहचान स्व. रामबहादुर महतो के 60 वर्षीय पुत्र फूलो महतो के रूप में की गई है।

जिले के सुग्गा गांव के चंद्रभागा नदी के किनारे स्थित अलुहा खेत में बुजुर्ग का शव मिला। मृतक के शरीर पर जले के निशान पाए गए है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे तीन-चार लोग घर से बुलाकर उन्हें ले गए थे, काफी समय हो जाने पर खोजबीन की गई। इस बीच देर शाम जब एक महिला बहियार से लौट रही थी तो उसने चंद्रभागा नदी किनारे स्थित अलुहा खेत में पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों को दी।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के 8 दारोगा और 5 जमादार पर जांच की आंच, रात में अवैध वसूली

गांव में आग की तरह बात फैल गई और देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद परिजन चंद्रभागा नदी के किनारे पहुंचे तो एक खेत में लाश पड़ा देखा। शव को घर लाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों का कहना है कि छह महीने से पांच कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है, इस विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई गई है।

परिजनों ने बताया कि पहले बेरहमी से मारपीट किया गया, फिर तेजाब या किसी अन्य चीज से शरीर को जलाया गया है। जिस वजह से मृतक के शरीर पर जगह जगह बड़ा बड़ा फोड़ा बन गया है। वही आंख और कान से भी खून निकल रहा था। मृतक के शरीर पर कई हिस्सों में जख्म के निशान पाए गए हैं। इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि पहले स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, फिर बाद में देर रात पुलिस को सूचना दी गई।

इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच चल रहा है। फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें