बजट रखिए तैयार, अगले साल होगी टोयोटा के 2 धांसू मॉडल की एंट्री; इनमें EV भी है शामिल
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) के कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अब कंपनी अगले साल यानी 2025 में अपने 2 नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) के कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई टोयोटा कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अगले साल यानी 2025 में टोयोटा मोटर्स अपने 2 नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ये दोनों मॉडल मारुति सुजुकी के साथ शेयर्ड हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, टोयोटा के अपकमिंग मॉडल में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है जो मारुति सुजुकी की अपकमिंग eVX पर बेस्ड है। आइए जानते हैं टोयोटा के दोनों अपकमिंग मॉडल के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Toyota Urban SUV
टोयोटा की अपकमिंग अर्बन एसयूवी मारुति सुजुकी eVX पर बेस्ड होगी जिसे मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। दोनों व्हीकल एक ही 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म का यूज करेंगे जो एक डेडिकेटेड EV आर्किटेक्चर है। हालांकि, टोयोटा अर्बन एसयूवी के इंटीरियर के बारे में जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग अर्बन एसयूवी में संभवतः 2 बैटरी पैक का ऑप्शन होगा। इसमें बड़ी 60kWh यूनिट लगभग 550 किलोमीटर जबकि एक छोटी 48kWh बैटरी वाला एंट्री-लेवल वैरिएंट लगभग 400 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।
7-seater Urban Cruiser Hyryder
दूसरी ओर अगले साल मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर का 7-सीटर वेरिएंट घरेलू बाजार में आने की उम्मीद है। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 15-16 लाख रुपये हो सकती है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग 7-सीटर SUV में मौजूदा 1.5L 4-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5L 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखने की उम्मीद है। बता दें कि दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर, बेहतर सेफ्टी फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।