बिना लाइसेंस हाइड्रा चला रहा था नाबालिग, पुलिस ने किया सीज
Hapur News - 14 हजार रुपये का पुलिस ने काटा चालानहाईवे पर शनिवार को एक किशोर हाइड्रा चलाकर जा रहा था, जिसे देख यातायात पुलिस ने हाइड्रा को रुकवा लिया। किशो

हाईवे पर शनिवार को एक किशोर हाइड्रा चलाकर जा रहा था, जिसे देख यातायात पुलिस ने हाइड्रा को रुकवा लिया। किशोर के पास लाइसेंस नहीं थी। इस पर यातायात पुलिस ने हाइड्रा को सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया। इसके साथ ही 14 हजार रुपये का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी छविराम पुलिस टीम के साथ हाइवे पर जा रहे थे। अचानक उनकी निगाह एक हाइड्रा पर पड़ी जिसे एक किशोर चला रहा था। इस पर यातायात पुलिस की टीम ने तुरंत हाइड्रा को रुकवाया। किशोर के पास लाइसेंस नहीं था। इस पर पुलिस ने हाइड्रा को सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया।
जबकि 14 हजार रुपये का चालान किया गया। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि यातायात नियमों का सभी पालन करें। नाबालिगों से वाहन न चलाए इससे दुर्घटना होने का खतरा रहता है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।