Uttarakhand CM Dhami Honors Top Students at Khima Bist Saraswati Temple Inter College सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand CM Dhami Honors Top Students at Khima Bist Saraswati Temple Inter College

सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खीमा बिष्ट सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 12 की मनप्रीत, प्रतिभा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 17 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

खटीमा, संवाददता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खीमा बिष्ट सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज गौझरिया के हाईस्कूल, इंटर के उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सीएम ने सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र सौंपे और उन्हें अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को सीएम धामी ने अपने नगरा तराई स्थित आवास पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। खीमा बिष्ट सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज गौझरिया की कक्षा 12वीं की मनप्रीत ने मेरिट सूची में सातवां, प्रतिभा राना ने 14वां, मोहित चंद्रा ने 19वां, तनिष्का राना ने 19वां, आरती चंद ने 20वां, नेहा ठकुराठी ने 23वां स्थान प्राप्त किया।

वहीं कक्षा 10वीं की हिमानी भंडारी ने 8वां, हर्षित धामी ने 12वां स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधक रघुवर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या दीपा बिष्ट एवं समस्त स्टाफ ने सीएम का आभार व्यक्त किया। हल्द्वानी जाने से पहले सीएम धामी ने अपने आवास और लोहियाहेड हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की। जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, ब्लॉक प्रशासक रंजीत सिंह नामधारी, भवानी भंडारी, पंत विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ.उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आरडी मठपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।