जन सुराज की सरकार बनी तो प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में पढ़ेंगे बच्चे
मैं वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि आपको सलाह देने आया हूं, सूबे में जन सुराज की सरकार बनते ही दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला पुरुष को 2000 प्रतिमाह पेंशन शुरू कर दिया जाएगा।

मैं वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि आपको सलाह देने आया हूं अरवल सदर प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाग में आयोजित जन सुराज पार्टी की सभा में बोले प्रशांत किशोर अरवल निजप्रतिनिधि। सूबे में जन सुराज की सरकार बनते ही दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला पुरुष को 2000 प्रतिमाह पेंशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए सभी प्रकार का खर्च सरकर वहन करेगी। एक साल के अंदर बेरोजगार युवकों को कम से कम 10 से 12000 प्रतिमाह का रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा। उक्त बातें सदर प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाग में आयोजित जन सुराज उद्घोष सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 वर्षों के दौरान बड़े-बड़े 10 राजनीतिक दल के मुख्यमंत्री को जिताने में अपना कंधा दिया। उन्होंने सभा में उपस्थित जन सैलाब से पूछा कि अब तक आप लोगों ने जाति संप्रदाय धर्म के आधार पर वोट दिया। क्या जीतने के बाद वे लोग आपके बच्चे का भविष्य संवारने के लिए कुछ काम किए। उन्होंने कहा जीतने के पहले बड़े-बड़े वादे लोगों ने किया, लेकिन जीतने के बाद हेलीकॉप्टर पर उड़ गए और आप वहीं के वहीं रह गए। उन्होंने कहा कि मैं वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि आपको सलाह देने आया हूं। आपको जिसे वोट देना है उसे दें लेकिन वोट देने के पहले अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के भविष्य को देखें। क्योंकि गरीबी से निकलने का मंत्र पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पैसा टैक्स के रूप में बिहार की जनता दे रही है लेकिन फैक्ट्री गुजरात में लग रहा है और अरवल के बच्चे इस फैक्ट्री में जाकर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी एक अच्छे पिता हैं क्योंकि वे अपने बेटा को राजा बनाना चाहते हैं। जबकि उनका बेटा नवी पास भी नहीं है। लेकिन, आपका बेटा स्नातक पास कर भी एक चपरासी की नौकरी नहीं पा सका। ऐसा इसलिए कि आप लोगों ने अपने बच्चे के भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचा। केवल जाति, पार्टी और संप्रदाय में उलझ कर अपना वोट दिया है। जिसके कारण वोट लेने के बाद नेता लोग 5 वर्षों तक आपको लूटते हैं। राज्य में 40 वर्ष तक कांग्रेस, 15 वर्ष तक लालू एवं लालू परिवार तथा 20 वर्ष से नीतीश कुमार सता चला रहे हैं परंतु किसी ने आपके बच्चे को ना तो शिक्षा की व्यवस्था की और न हीं रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि बदहाली का दौर इस वर्ष के दिवाली और छठ में खत्म हो जाएगा। इसके लिए सभी लोग संकल्प लें कि विधानसभा के चुनाव में जनता का अपना सुंदर राज बने। सभा में पूर्व विधान परिषद सदस्य रामबली चंद्रवंशी, जिला प्रभारी अभिराम शर्मा, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य रंजय कुमार, किसान जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष परवेज खान, विधानसभा प्रभारी मनोज वत्स सहित अन्य लोग उपस्थित थे। फोटो- 28 अप्रैल अरवल- 09 कैप्शन- अरवल के महुआबाग में आयोजित जनसुराज पार्टी की सभा को संबोधित करते नेता प्रशांत किशोर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।