सड़क हादसों में सिंचाई विभाग कर्मी समेत पांच की मौत, पांच घायल
Lucknow News - - आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विसलेन पर हुआ हादसा, बिना हेलमेट स्कूटी पर ट्रिपलिंग कर रहे

अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में सिंचाई विभाग कर्मी सुशील रावत (44) समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हुए। सुशील बिना हेलमेट पत्नी और दोस्त के साथ स्कूटी से रविवार देर रात जा रहे थे। इस बीच आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर पिकअप डाला ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुशील और उनके दोस्त की मौत हो गई पत्नी घायल हो गई। उधर, मलिहाबाद में मुजासा अंडरपास के पास बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में फौजिया (43) की मौत हो गई, चार लोग घायल हो गए। पारा इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुग्ध विक्रेता गुड्डू यादव (35) की मौत हो गई। कानपुर रोड एलडीए कालोनी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एमपी समझदार (92) की मौत हो गई।
काकोरी के वलीनगर निवासी सुशील रावत सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। उनकी पत्नी संतोषी आगरा एक्सप्रेस-वे पर रेवरी टोल प्लाजा के पास ढाबा चलाती हैं। रविवार को सुशील पत्नी और मौसेरे भाई सुरेश को स्कूटी से लेकर रविवार देर रात घर जा रहे थे। सुशील बिना हेलमेट के के स्कूटी चला रहे थे। इस बीच एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर गहलवारा अंडरपास के नजदीक पिकअप डाला ने स्कूटी में टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने सुशील और सुरेश को मृत घोषित कर दिया। सुरेश मीरखेड़ा दुबग्गा के रहने वाले थे और राजमिस्त्री का काम करते थे।
बोलेरो की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत
मलिहाबाद के मुजासा अंडरपास के नीचे सोमवार दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से ई-रिक्शा सवार फौजिया की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक फौजिया जिंदौर गढ़ी की रहने वाली थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक फौजिया काकोरी में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी। सोमवार को ई-रिक्शा से बेटी अमन के साथ लौट रही थी। हादसे में फौजिया उनकी बेटी समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी मलिहाबाद ले जाया गया, जहां से फौजिया की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ट्रामा में डॉक्टरों ने फौजिया को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में दुग्ध विक्रेता की मौत
बुद्धेश्वर के पास कुल्लड़ कट्टा में रविवार रात अज्ञात वाहन सकी टक्कर से बाइक सवार दुग्ध विक्रेता गुड्डू यादव की मौत हो गई। गुड्डू यादव काकोरी के समदा के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर पारा सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक गुड्डू दूध बेचने के लिए रात बाइक से गए थे। इस बीच कुल्लड़ कट्टा में किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस उन्हें लोकबंधु लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने उनके परिवारीजन को सूचना दी। गुड्डू के परिवार में उनकी पत्नी कुंती और दो बच्चे हैं।
अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
कानपुर एलडीए कालोनी में रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से 92 वर्षीय एमपी समझदार की मौत हो गई। वह स्कूटर इंडिया से क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके मौसेरे भाई अशोक ने बताया कि एमपी समझदार खाने के बाद मोहल्ले में टहल रहे थे। इस बीच किसी वाहन की टक्कर से वह घायल हो गए। शोर सुनकर परिवारीजन पहुंचे। उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी पुष्पा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।