Hindi Newsऑटो न्यूज़Audi and Volkswagen announced 24x7 complimentary roadside assistance in Chennai for flood victims customers

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को दो कार कंपनियां दे रहीं ये कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर, ऑन-रोड 24x7 मिलेगी मदद; बस करना होगा ये काम

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए दो कार कंपनियां ने कॉम्प्लीमेंट्री RSA (Roadside Assistance) ऑफर दिया है, जिसके तहत बाढ़ पीड़ितों को ऑन-रोड 24x7 मदद मिलेगी। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या करना होगा?

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 05:30 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन और ऑडी इंडिया ने चेन्नई में चक्रवात मिचौंग के कारण आई बाढ़ के मद्देनजर अपने ग्राहकों के लिए रोड साइड असिस्टेंस (RSA) की घोषणा की है। ऑटोमेकर कंपनियों ने कहा कि रोड साइड असिस्टेंस सर्विस पूरे तमिलनाडु की राजधानी में 24x7 उपलब्ध होगी। इससे कार मालिकों को काफी मदद मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ऑडी का RSA कैंपेन 

चेन्नई में ऑडी मालिक 1800-103-6800 या 1800-209-6800 हेल्पलाइन नंबर पर RSA टीम से संपर्क कर सकते हैं। रोड साइड असिस्टेंस (RSA) कैंपेन के तहत ऑडी 100 प्रतिशत कवरेज, ऑन-साइट मेंटीनेंस, फ्यूल और अतिरिक्त चाबियों की डिलीवरी, ट्रैवल एंड अकोमोडेशन फैसिलिटी प्रदान करेगी। इसके अलावा व्हीकल की कस्टडी, ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज सेफ्टी के साथ-साथ खास रूप से डिजाइन किए गए टोइंग प्लेटफॉर्म का प्रावधान होगा।

फॉक्सवैगन का RSA कैंपेन

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने घोषणा की है कि वे चेन्नई में भारी बारिश से प्रभावित ग्राहकों को सड़क किनारे सहायता प्रदान करेंगे। फॉक्सवैगन इंडिया चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित ग्राहकों को प्राथमिकता सेवा सहायता प्रदान करेगी। प्रभावित ग्राहक सीधे फॉक्सवैगन रोडसाइड असिस्टेंस से 18001021155 या 18004191155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा फॉक्सवैगन इंडिया ग्राहकों को बाढ़ से संबंधित क्षति की समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की प्राथमिकता वाली सर्विस जांच भी प्रदान करेगी। डीलरशिप में आवश्यक मेंटीनेंस दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें