महाअष्टमी पर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण
नवादा में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर तैलिक साहू समाज ने शिविर लगाया। इस दौरान प्रसाद में खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र गुप्ता और संचालन अरविंद कुमार गुप्ता ने किया। नगर परिषद...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा पूजा महाअष्टमी के अवसर पर शहर के मालगोदाम नवादा में नवादा जिला तैलिक साहू समाज की ओर से शिविर लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद में खीर का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता नवादा जिला तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता और संचालन जिला महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता ने किया। इससे पहले प्रसाद वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी और मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने फीता काट एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उपस्थित सभी महिला पुरुष सदस्यों ने जय माता दी, दुर्गा माता की जय का जयकारा लगाया। फिर साहू समाज की महिला जिलाध्यक्ष किरण भारती ने पिंकी कुमारी को मां दुर्गा का चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया। बतादें कि हर वर्ष की भांति साहू समाज चैत्र नवरात्र पर प्रसाद वितरण का कार्य करते आ रहा है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि नवादा साहू समाज सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ करते रहा है। और आगे भी करते रहेगा। जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमलोग सनातनी के हैं। समाज के चाहे धार्मिक, सामाजिक या कोई भी कार्यक्रम हो, उसमें अपना योगदान देता रहा है और देता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी ने कतार में लगकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष गौतम भारती , हीरालाल साव, जिला मंत्री प्रदीप कुमार, पंकज साव, कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार एलआईसी, शंभू साव, नीतू रानी सिन्हा, स्नेहलता देवी, रिंकी आर्या, रजनी कुमारी, बॉबी किरण, रूपा देवी, रंजू देवी, अनुभा कुमारी, राजेश कुमार मुरारी, उपेंद्र कुमार, विकास कुमार एनाउंसर, अरुण कुमार, रंजीत कुमार, उमेश कुमार आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।